दुनिया के 5 अद्भुत रहस्य
1. Lady Dai
2. Human Skeleton of 6 – Inch
चिली के एक भूतिया शहर के बारे में जहां मिला था 6 इंच लंबा इंसानी कंकाल। इस कंकाल की खोज ने दुनिया को हिला कर रख दिया था। एकदम कठोर दाँत जला हुआ सिर और एकदम सटीक नपी हुई त्वचा। जिस कारण लोगों को ये एक एलियन जैसा लग रहा था। बाद में की गई जांच में जब इसे मानव कंकाल घोषित किया गया तब सवाल उठा कि आखिर इसका आकार इतना छोटा क्यों है और ये आया कहां से है और आखिर इसके आकार के पीछे का क्या रहस्य है। हालांकि इन सभी सवालों के जवाब आज भी वैज्ञानिकों को नहीं पता है।
3. Types Of Blood Group
वैज्ञानिक आज भी पता नहीं लगा पाए हैं कि आखिर इंसानों के खून में अंतर क्यों होता है। सन 1900 के आसपास वैज्ञानिक Karl Landsteiner ने इंसानी खून के अंतर को पहचाना और उन्हें groups में बांट दिया। इसके पीछे तो कोई theories है कि हम खून के अलग-अलग टाइप्स को कैसे प्राप्त करते हैं। लेकिन इस बात का जवाब आज भी किसी वैज्ञानिक के पास नहीं है कि इंसानों के अलग-अलग खून के प्रकार आखिर क्यों है।
4. Voynich Manuscript
5. Kepler Telescope
नासा के kepler telescope ने करीब 12 ऐसे ग्रह देखे हैं जहां पर जीवन संभव हो सकता है। जिसमें पृथ्वी के आकार वाले 68 ग्रह शामिल हैं और हर 37 से लेकर 70 सूर्य जैसे सितारों में kepler को एक पृथ्वी जैसा ग्रह मिला है जिसमें जीवन की काफी संभावना हो सकती है। हालांकि ये ग्रह सैकड़ो light years दूर है जहां हमें पहुंचने में भी अरबो साल लग जाएंगे। लेकिन इस खोज से एक बात तो साफ़ है कि इस ब्रह्मांड में सूर्य जैसे अरबो ग्रह हैं और इनमें से कुछ ग्रह में तो जीवन जरूर अपनी सांसे ले रहा होगा। वैसे ये सोचने वाली बात है की क्या इन खोजों के बाद भी आप सोचते हैं कि आप ब्रह्मांड में अकेले हैं। ये टॉपिक बहुत ही इंटरेस्टिंग है। इस्पे मै एक अलग से आर्टिकल लिखूंगा आप पढियेगा जरूर।
तो comment करके बताइये कैसा लगा आपको हमारे दुनिया के 5 अद्भुत रहस्य का analysis.
Team mysteryinhindi.in
Hey I read some of your blogs and find it interesting. I would like to offer you for the guest posting on my website with proper giving your site link … Do visit the website https://mystudytech.com/
If you feel comfortable to do so, you simply mail – [email protected]. Thank you
OK