भूत दिन में क्यों नही दिखते है…? | Mystery of paranormal facts Part -1| Mystery in hindi

 

 

Mystery of paranormal facts | Part -1

भूत प्रेतों की कहानियों तो आपने जरूर सुनी होगी। पर क्या भूत प्रेतों का अस्तित्व सच में होता है। जब भी आप रात के समय अंधेरे में होते हो तो क्या आपको ऐसा लगता है कि आपको कोई observe कर रहा है। आपको कोई देख रहा है। आज मैं आपको एक scientific way में बताने जा रहा हूँ कि भूत सच में होते हैं या नहीं या फिर इसे हमारे दिमाग ने बनाया है

पहले मैं आपको ये बताऊँगा कि Paranormal Investigator  क्या मानते हैं और फिर ये बताऊँगा कि Science क्या मानती है। ताकि जो लोग भूतों पर यकीन करते हैं वो भी समझ सके और वो लोग भी समझ सके जो इन सब चीजो को नहीं मानते। पहले हम बात करते हैं उन लोगों की जो लोग भूत प्रेतों को मानते है यानि Paranormal Investigator.

इनके हिसाब से भूत क्या होता है। भूत मतलब मरे हुए इंसान की वो Energy जो physical body यानि शारीरिक काया खत्म होने के बाद भी इस दुनिया में रहती है और वो अपने presence (उपस्थिति) को किसी परछाई या फिर किसी अजीब body shape (आकार) में दिखाती है। जो लोग भूतों में यकीन करते हैं उन लोगो के हिसाब से भूत उन लोगों की आत्माएं हैं जिनकी कोई बड़ी ही महत्वपूर्ण इच्छा या फिर कोई काम पूरा नहीं होता। मरने के बाद भी उनकी इच्छा अधूरी रहती है और इसी के चलते वो एकदम पूरी तरह से बेचैन हो जाते हैं और उन्हें तब तक मुक्ति नहीं मिलती जब तक उनका इच्छा पूरा नहीं हो जाए। वो उन जगहों पर अक्सर दीखते हैं जो उन से जुड़ी होती हैं। जैसे कोई घर या फिर कोई विशेष जगह। कभी – कभी तो यह किसी व्यक्ति के अंदर भी चली जाती है। ऐसे हजारों नहीं लाखों घटनाएं हो चुकी है इस दुनिया में।

हॉलीवुड में भुतो के ऊपर कई मूवीज़ बनाई गई है और उनमें से कई मनोरंजन के लिए है और कई सच्ची घटना पर आधारित है। जैसे The Exorcist 1973 में निकली थी और The Conjuring जो 2013 की एक मूवी थी। अगर आप horror movies देखने के शौकीन है तो आपने इस मूवीज़ को जरूर देखा होगा The Conjuring फ़िल्म में जो अंत में पोज़ीशन होती है वो सच्ची घटना पर आधारित है। इससे हमे ये पता चलता है कि कोई आत्मा किसी के भी अंदर आ सकती है सिर्फ इंसान में ही नहीं। Paranormal Investigator का यह भी मानना है कि ये किसी वस्तु के अंदर भी जा सकती है। The Conjuring मूवी में Doll तो आपने जरूर देखा होगा जिसका नाम Annabelle है | पर मूवी में उस Doll को अलग दिखाया गया है असल में वो ऐसी दिखती है।

 

 
Real Annabelle Doll

ये आज भी एक बंद कमरे के अंदर कैद है और यह दुनिया की सबसे श्रापित चीजों में से एक है। इसे दुनिया की सबसे Haunted (डरावनी) चीजों में से एक माना जाता है। भूतों को लेकर एक और मान्यता ये है कि अगर कोई आत्मा को आप से बात करना है तो वो आपके सामने आगे भी बात कर सकती हैं। Paranormal Investigator के हिसाब से भूत प्रेतों को टाइम यानी समय का कोई ज्ञान नहीं होता। पर क्या आपने कभी सोचा है कि ये आत्माओं की घटनाएं अक्सर रात में ही क्यों होती है। ये रात में ही क्यों दिखाई देती है।

इसका उत्तर ये नहीं है की किसी मूवी के seen जैसी डरावना बनने के लिए रात में आती है। ये तो एक fiction (उपन्यास) वाली बात हो गयी। रियल world में Paranormal Investigator के हिसाब से वो रात के समय इस लिए आते हैं क्योंकि उस समय ज़्यादा शांति होती है और Electronic disturbance भी कम होती है। इन्वेस्टिगेटर्स के हिसाब से भूतों को उनकी presence (उपस्थिति) को बरकरार रखने के लिए Energy यानी ऊर्जा की जरूरत पड़ती है और ये अक्सर सुना जाता है कि Electromagnetic devices यानी उपकरण उनकी energy को disturb कर देती है और दिन के समय disturbance ज्यादा होती है पर रात के समय ये कम होती है और इसी के चलते  Ghost Sighting (भूत देखना) ज्यादातर रात में ही होती है।

 यदि आप जानना चाहते है की भूतो को Science क्या मानती है और आत्माओ का कितना वजन होता है तो  आप Mystery of paranormal facts | Part -2 को क्लिक करके पढ़ सकते है। 




 

MIH
MIHhttps://mysteryinhindi.in
On my website, https://www.mysteryinhindi.in my team posts highly researched articles on mysterious facts, scientific facts, time travel, and many more interesting topics in हिन्दी language.

Related Articles

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

random posts

Most Popular