2030 से आया एक रहस्यमयी व्यक्ति Noah Time Traveler of 2030 || MIH

Noah-Time-Traveller-of-2030-MIH

Noah Time Traveler of 2030

Noah (नोहा) नाम से मशहूर एक व्यक्ति  हैं उसका ये दावा है कि वो साल 2030 से आया है। और यह भी बात प्रचलित है कि इस इंसान ने lie detector test को भी पास किया है। Lie detector (लाई डिटेक्टर) उस मशीन को कहते हैं जो ये पता करती है कि आप सच बोल रहे हो या झूट।

सच या झूठ बोलते समय आपका चेहरा आपका हाव भाव अलग अलग होता है और इसी को ये मशीन sense कर लेता है। तो जब ये इंसान कह रहा था कि मैं 2030 से आया हूँ और उस समय की घटनाओं के बारे में बता रहा था तब लाइ डिटेक्टर मशीन इसे read कर रहा था की ये सच बोल रहा था।

Noah के चेहरे को कुछ privacy reasons के चलते छुपाया गया। इंटरनेट पे आपको इसकी फोटो हमेशा blurred (धुंधला) ही मिलेगी Noah ने ये कहा था कि वह पहले भी टाइम ट्रैवल कर चुका है पर इस बार किसी कारण की वजह से फंस गया है और वह वापस 2030 में नहीं जा पा रहा। Noah ने भविष्य के बारे में यह कहा कि भविष् में टेक्नोलॉजी में बहुत तरक्की होगी।

सेल्फ ड्राइविंग कार यानी बिना ड्राइवर से चलने वाली गाड़ी एक्चुअल में आपको सड़क पर देखने मिलेगी। 2030 तक computery दिमाग यानी Artificial Intelligence अपने highest level  पर होगा। Noah के इस ख़बर को बहुत सारे न्यूज़ चैनल्स ने कवर किया। न्यूज़ चैनल्स में पोस्ट होना लाइ डिटेक्टर पास होना।

ये सब ये दर्शाता है कि कुछ तो अजीब है इस केस में और ये बाकी केस से अलग है। हालाँकि ये कन्फर्म नहीं कर पाया कि वह सच में लाई डिटेक्टर पास किया था कि नहीं। पर बिना आग के धुआं नहीं उठता।

Back In Time Within A Blink Of An Eye

Dr. Eg Moon एक बहुत बड़े physician थे। उनको एक कॉल आता है उनके एक पेशेंट का जिनका नाम था लार्ड कार्सन। उसने बोला कि आप मेरे घर आ जाओ और मेरा चेकअप कर लो। कार्सन एक बहुत बड़े मैन्शन में रहता था Dr. Moon उसके घर पर आए कार्सन बेड पर लेटा हुआ था।

डॉक्टर ने कहा कि मैं अपनी चेकअप डिवाइस कार में ही भूल गया हूँ मैं जाकर ले आता हूँ। वो ऊपर वाले कमरे को छोड़कर नीचे हॉल में आये और उसके बाद उन्होंने जो घर के बाहर देखा वो दिल दहला देने वाला था। उन्होंने देखा की उनकी कार गायब है और घर के बहार बाउंड्री पे जो फेंस लगा था वो भी गायब है और आगे की जो रोड थी वो पक्की रोड से कच्ची रोड हो गई है।

उन्होंने देखा की उनकी कार गायब है और घर के बहार बाउंड्री पे जो फेंस लगा था वो भी गायब है और आगे की जो रोड थी वो पक्की रोड से कच्ची रोड हो गई है। और आगे दूर उन्होंने कुछ उन्नीसवीं सदी के कपडे पहने हुए इंसान को देखा। फिर वो वापस घर की तरफ देखे की कही घर तो गायब नहीं न होगया।

आगे की अजीब चीजे देखने के बाद जब वो घर की तरफ देखे तो घर मौजूद था। पर घर को देखने के बाद जैसे ही वो तुरंत वापस आगे की तरफ मुड़े तो सब पहले की तरह नार्मल हो गया था। उनकी कार वापस उसी जगह पे थी जहा वो उसे छोड़ के गए थे।

और सड़क भी पहले की तरह थी बिलकुल पक्की रोड और कोई पुराने जमाने का आदमी भी नहीं सब बिलकुल पहले की तरह नार्मल हो गया था। पर कुछ सेकण्ड्स के लिए उनके साथ क्या हुआ था। Theories तो time slip के तरफ ही इसरा करती है। पर असल में क्या हुआ था इसका क्या reason था ये कोई नहीं जान सका। ये आज भी एक रहस्य है।


“तो कैसा लगा आपको हमारे इस आर्टिकल काई बाते 2030 कि आई सामने, भविष्य से आया Noah Lie Detector test में पास || MIH का analysis आप निचे comment के माध्यम से हमें बता सकते है और अगर आप चाहे तो हमारे Website MIH को भी Follow कर सकते है हमारे नए post की जानकारी के लिए”

Related posts

Leave a Comment